केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को बिहार आ रहे हैं. पटना में शाह जगदेव पथ स्थित ICAR परिसर में दिवंगत कैलाश पति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.यहां से वे फिर पटना के पालीगंज के कृषि फॉर्म हाउस ग्राउंड के लिए निकल जाएंगे. यहां वे एक सभा को संबोधित करेंगे.पालीगंज में अमित शाह के आने की तैयारी की गई है. सांसद रामकृपाल यादव ने अमित शाह के जनसभा को ऐतिहासिक बताया है. इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोगों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पटना ग्रामीण बीजेपी के 35 मंडलों से भारी संख्या में जनता पालीगंज पहुंची हैं.
अमित शाह अपनी सभा से पाटलिपुत्र, औरंगाबाद और जहानाबाद लोकसभा सीट के मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही ओबीसी वोटरों को भी साधेंगे. भाजपा द्वारा पालीगंज में ‘10,000 सामाजिक सम्मेलन’के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसका मकसद पिछड़े वर्ग के लोगों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराना है.