ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे कई छात्रों को खाने में विषाक्त होने की शिकायत मिली है. इसके बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया.
छात्रों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रों में से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है, हालांकि कुछ का उपचार अभी भी जारी है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फूड विभाग को भी सूचना दी गई है. पुलिस के अनुसार, छात्रों की संख्या लगभग 50 है, और 20 से अधिक छात्रों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है. फूड विभाग की टीम भी खाने की जांच के लिए उपस्थित है.