राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक और करीबी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई. ईडी ने राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर रेड मारी है. यह छापेमारी रेत माफिया से जुड़े मामले में की गई है. बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन जमीन पर सर्च ऑपरेशन की गई है. सुभाष यादव राजद सुप्रीमो के करीबी बताए जाते हैं. इससे पहले भी वर्ष 2018 में आईटी टीम ने सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
बता दें कि शुक्रवार को आईटी ने लालू यादव के करीबी राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकानों पर 6 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की. तलाशी में आयकर अधिकारियों ने अधिक संख्या में दस्तावेज समेत कई कागजात जब्त किए हैं.