बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक तारकीशोर प्रसाद ने राजद सुप्रीमो पर जमकर बरसे. तारकिशोर ने कहा कि पूरा भारत वर्ष मोदी का परिवार है. राजद सुप्रीमो लालू यादव की इस टिप्पणी से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
आगे उन्होंने कहा की लालू यादव के लिए आरक्षण का मतलब पत्नी, बेटा और बेटी है. उनके भ्रष्टाचार के कारण जनता दूर हो गई. लालू यादव भ्रष्टाचार के पोषक है. तारकिशोर ने कहा कि बीच में उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला, लेकिन सीएम नीतीश कुमार चेत गए और उनसे अलग हो गए.