बेतिया: जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता हैं वहां देवता निवास करते हैं. हमारी संस्कृति में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को अधिक सम्मान दिया गया है. शिव की शक्ति माता पार्वती के कारण ही थी उसी तरह हर घर की शक्ति महिलायें ही होती है, जो घर के ताने बाने को मजबूती प्रदान करती है”, इन्ही शब्दों के साथ जिला परियोजना प्रबन्धक श्री आर. के. निखिल ने अधिकार लक्ष्य जीविका महिला संकुल संघ रामनगर की दीदियों को संबोधित किया.
उन्होंने उपस्थित दीदियों को स्वयं सहायता समूह की मदद से जीविकोपार्जन गतिविधियों से जुड़ कर इतनी आमदनी दर्ज कर सकें की लखपति श्रेणी में अवश्य आ जाएं. इस मौके पर उन्होंने बैंक सखी के रूप में बेहतर काम करने वाली अंजू देवी, गायत्री देवी, मुन्नी देवी निर्मला देवी को और अन्य जीविका दीदियों को सम्मानित किया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बलवान संकुल संघ चनपटिया की अध्यक्ष सुमन देवी ने दीदियों को उद्यमी बनने पर जोर दिया और अपने संकुल संघ से 2000 दीदी को लखपति बनाने पर बल दिया. इस अवसर पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने शहरी क्षेत्र में सतत जीविकोपार्जन योजना के विस्तार और शहरी क्षेत्र में समूह निर्माण कर उनके समावेशन करने की बात दीदीयों को बतायी.
आज महाशिवरात्रि का पर्व होने के बावजूद जीविका के सभी 57 संकुल संघों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस घूम धाम से मनाया गया. सुबह से ही जीविका दीदियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में शामिल होने हेतु संकुल संघ की तरफ़ जाते देखा गया. इस अवसर पर शराबबंदी, दहेज प्रथा मतदाता जागरुकता जैसे मुद्दों पर बड़े पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चला कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर अलग अलग संकुल संघों में चर्चा हुई .
जीविका परियोजना के कार्यों जैसे समूह की बैठक, बैक ऋण की निकासी और वापसी करने वाली दीदी को भी संकुल संघों द्वार सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार