कोटा में महाशिवरात्री के मौके पर निकले शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से शिव बारात में करीब 14 बच्चे झुलस गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में ले जाया गया है. घटनाकुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास की है.
दरअसल कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जा रही थी, इस शिव बारात में शामिल 14 से ज्यादा बच्चे करंट का शिकार हो गए. मामला सगतपुरा स्थित काली बस्ती का है. जानकारी के अनुसार यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे. इसी दौरान झंडा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट ने बच्चों को अपना शिकार बना लिया.
बताया जा रहा है कि जहां से शिव बारात गुजर रही थी, वहां पानी भी फैला हुआ था. इस कारण करंट तेजी से फैला गया. जानकारी के अनुसार, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घायल बच्चों से मिलने के लिए एमबीएस चिकित्सालय पहुंचे और हर संभव मदद देने की बात आश्वाशन दिया है.