भागलपुर: प्रबंधन के तानाशाह रवैये के विरोध में और 17 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भागलपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी कर्मचारी सड़क पर उतरे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे कर्मी अभिजीत पांडे ने बताया कि परीक्षा लेने के बाद इंटरव्यू नहीं लिया जा रहा है. जिससे हम लोगों के प्रमोशन में दिक्कत आ रही है. प्रबंधन लगातार मनमानी कर रहा है. अगर हमलोगों की मांगे पूरी नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन और हड़ताल किया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार