भागलपुर: जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के बिठा में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई. आग की खबर फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए, जिसके बाद घटना की सूचना अग्निशमन को दी गई. इसी बीच स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन तेज चल रही हवा के कारण आग ने लगभग आधा दर्जन घर को अपने चपेटे में लिया. थोड़ी देर बाद अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
उल्लेखनीय है कि गांव में शादी को लेकर तैयारी हो रही थी. परिवार में ही दो-दो शादियां थी. पीड़ितों ने बताया कि दो दिन बाद ही उसकी बेटी एवं उसके भाई के बेटे की शादी थी. लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी. शादी के लिए जेवरात एवं अन्य सामग्री राशन की भी खरीदारी हो चुकी थी. कार्ड बंट चुके थे लेकिन अब यह खुशी गम में तब्दील हो गई.
लड़की की दादी ने कहा कि दोनों परिवारों को मिलाकर लगभग 5 लाख रुपया से अधिक का नुकसान हुआ है. सरपंच मुरली राय ने बताया कि इस्माइलपुर प्रखंड में रोड की स्थिति काफी दयनीय है. यहां हर साल इस मौसम में आग लग जाती है और दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ता है. बीते वर्ष भी आग लगी थी और उसमें करीब आधा दर्जन घर जल गया था. पीड़ित परिवार में चमकलाल मंडल, रूपन मंडल, मकून मंडल, गुलाबी मंडल एवं अन्य स्थानीय दुकानदार शामिल हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार