भागलपुर: जिले भर में महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सभी शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह भोलेनाथ की आरती हुई. इसके बाद शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया. शिव भक्त भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचते रहे. भागलपुर के सभी शिवालयों में मेला जैसा माहौल बन गया.
हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. एक तरह से पूरा शहर शिव की भक्ति में शिवमय हो गया. हर हर महादेव के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा. उधर विभिन्न शिवालयों से कलश शोभायात्रा भी निकाली गई. शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
घोड़े और गंजे बाजे के साथ महिलाओं ने कलश में जल भरा और गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया. अशोक पंडित ने बताया कि महाशिवरात्रि का त्यौहार अपने आप में काफी महत्वपूर्ण और अनोखा त्यौहार है. सुबह 4:00 से ही भक्तों का आना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान शिव का उपासना रखना काफी फलदाई माना जाता है.
शिवरात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. उधर महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी शिवालयों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, बरारी पिपली धाम, मानस कामना नाथ मंदिर के अलावा सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी जा रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार