पटना-मोकामा रेलखंड पर मंझौली के निकट गुरुवार को बदमाशों ने कामाख्या एक्सप्रेस में लूटपाट की. बदमाशों ने एसी बोगी ए 1और बी 2 से तीन महिला यात्रियों का पर्स, बैग, मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए. एक यात्री से मोबाइल छीनने के दौरान शोर मचाने पर बोगी के अन्य यात्री जग गए. ऐसे में बदमाश बदमाश ट्रेन को वैक्यूम कर रोककर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी लोकेश कुमार, चक्रपाणि कुमार तथा जीआरपी प्रभारी कंचन कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. ट्रेन को बख्तियारपुर में रोककर पुलिस ने पीड़ित यात्रियों का बयान दर्ज किया.
इस घटना के लेकर बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्री लूटपाट की घटना को पुलिस की लापरवाही बता रहे थे. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. फिलहाल पुलिस बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी, सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.