दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के उप मुखयमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. एक बार फिर कोर्ट ने इस मामने में दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत को 19 मार्च तक के लिए फिर से बढ़ा दिया है.
बता दें, शनिवार (2 मार्च) को पिछली सुनवाई में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई थी, जो आज ही खत्म हो रही थी.
दरसल, ईडी ने पिछली सुनवाई के दौरान दलील दी थी कि जब तक सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तब तक सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.
वहीं सिसोदिया की तरफ से केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने बताया था कि कोयला घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिकाएं लंबित होने के बावजूद मुकदमे की कार्यवाही जारी रही.