पूर्वी चंपारण: जिले के बनकटवा अठमोहान क्षेत्र में तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनी के जवान और जितना पुलिस ने कारवाई करते हुए गुरुवार को दो किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बिजवनी उत्तरी गांव के पिलर संख्या 358/10 के के निकट से दोनों कारोबारीयों को हिरासत में लिया गया.
इनके पास से दो किलो अफीम व एक होंडा ग्लैमर बाइक नंबर बीआर 22 एल 5310 भी जब्त किया गया है. दोनों नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इनकी पहचान जितना थाना क्षेत्र के अगरवा गांव निवासी रामप्रवेश दास का पुत्र सचिन दास तथा बिहारी बैठा का पुत्र अनिल बैठा के रुप में हुई है.
बरामद अफीम की अनुमानित मूल्य 9 लाख 50 हजार रुपया आंकी गई है. दोनो युवक को कागजी प्रक्रिया पूरा कर जितना थाना पुलिस को सौप दिया गया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार