महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पटना को सजाया गया है. राज्य में शुक्रवार (8 मार्च) को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर शोभायात्रा में 27 पूजा समितियां झाकियां निकालेगी. झाकियों में पूरा शिवलोक दिखेगा. साथ ही दिव्य काशी, भव्य काशी और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी झाकियों के जरिए दिखाई जाएगी. पूजा समितियों की ओर से निकाली गई झाकियां पटना के खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेंगी. विधायक संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का भव्य आयोजन हो रहा है.
उन्होंने बताया कि खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में मुख्य मंच के साथ-साथ दो और मंच तैयार किए गए हैं. मुख्य मंच पर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. दूसरे मंच पर शिवतांडव नृत्य, भजन संध्या, समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं तीसरे मंच पर गंगा आरती की जाएगी.