बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने लालू प्रसाद यादव और उनका पार्टी राजद को आड़े हाथ लिया है. नीरज सिंह ने कहा कि परिवारवाद लोकसभा चुनाव का मुद्दा नहीं है, बल्कि विकास का मुद्दा होता है. परिवारवाद की बात जहां आती है, तो लालू प्रसाद यादव का जो परिवार है वह कुछ ना कुछ छेड़छाड़ करते रहते हैं. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने आगे कहा कि उनकी हरकतें ऐसी होती हैं कि मजबूरन उनको जवाब देना पड़ता है.
नीरज सिंह बबलू ने कहा कि परिवारवाद के जनक इंडी गठबंधन का कांग्रेस है, जिसका पूरा खानदान परिवारवाद करते आया है. उन्हीं की तरह आरजेडी के जो माफिया लोग हैं वह इस तरह से परिवारवाद से घिरे हुए हैं. जब लालू यादव को सीएम का पद छोड़कर जेल जाना पड़ा, तो वह अपनी पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया. जो अंगूठा छाप हैं. मौका मिला तो डिप्टी सीएम, दूसरा बेटा मंत्री, लालू यादव के साले सब लूट कर चले गये. बेटी सांसद बन गई. दूसरी बेटी आ रही है. तीसरी बेटी भी आ जाएगी. जितने भी परिवार के लोग हैं, सभी को पद चाहिए. इससे राज्य और देश का विकास नहीं होगा. आरजेडी लूटने वाली पार्टी है. बिहार की जनता कभी मौका नहीं देगी. चाहे वो लोकसभा हो या विधानसभा, वे लोग दोनों हाथ से लूटने वाले हैं.
इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव को ऐसा लगता है कि वे कुछ भी बोलेंगे तो लोग उसे पसंद करेंगे. उनकी स्थिति राजनीति में हास्यास्पद हो गई है. लोगों उन्हें राजनीति के जोकर मानने लगे हैं. लालू यादव और राजद को राज्य का विकास नहीं दिख रहा है, तो उनको चश्मा का पावर बढ़ाने की जरूरत है. विपक्ष देश और राज्य की जनता को भड़काने की कोशिश कर रहा है.