भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो गांव में बीते रात चोरी की घटना सामने आई. सलारपुर खगड़िया निवासी सुनील शर्मा अपने परिवार के साथ जिछो गांव में ईदगाह के समीप किराये के घर में रहता है. यहां रह कर वह गाड़ी चला कर अपना रोजी रोटी कमाता है. किसी कार्य से वह घर गए थे. तभी इसका लाभ उठा कर चोरों ने इसके कमरे का ताला तोड़कर ट्रंक में रखे नगदी, समान और बाईक का कागजात गायब कर दिया.
ग्रामीण बताते हैं कि ईदगाह के पास नशेड़ियों का अड्डा रोज लगता है. चोरी भी टेन टेबलेट सेवन करने वाले नशेड़ी ने ही की है. बहरहाल पीड़ित परिवार ने लोदीपुर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार