नवादा: नवादा सब्जी मंडी में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई. अगलगी में सात दुकानें जलकर राख हो गई. दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है .
घटना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी में आग लगने से 7 दुकानो से धुएं उठने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों ने दुकानदारों को सूचित किया. 20 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई. दुकान में रखा सारा सामान जल गया.
दुकान से उठती आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की पांच गाडियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 7 दुकानें जलकर खाक हो गई. आगलगी में तीन किराना दुकान, दो कपड़े की दुकान, एक अंडा की दुकान और एक मिट्टी के बर्तन की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया. पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार