बिहार पुलिस शराब पीने और कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इससे शराब का अवैध कारोबारियों और शराब पीने वालों में उधल-पुधल मचा हुआ है. इसी कड़ी में रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने सुकुमारपुर दियारे में संचालित की जा रही अवैध देसी शराब की 10 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने करीब 3500 लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले सामानों को बर्बाद कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 110 लीटर देसी शराब भी जब्त की है.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रुस्तमपुर थाना अंतर्गत सुकुमारपुर दियारा में 10 देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया है. इस दौरान करीब 3500 लीटर कच्चा जावा को खत्म किया गया. लगभग 110 लीटर देसी शराब भी बरामद किए गए. शराब तस्कर मौके से भाग निकले, जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई.
रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में सैकड़ों शराब की भट्ठियां
बता दें कि रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद, परोहा, दीवान, जहांगीरपुर, सुकुमारपुर आदि जगहों अवैध रूप से 250 से 300 देसी शराब की भट्ठियां संचालित की जा रही है. इस भट्ठियों से राजाना लगभग 50 हजार लीटर देसी शराब तैयार कर जिले और आसपास के कई प्रखंडों की विभिन्न पंचायत ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी देसी शराब की सप्लाई की जा रही है.
स्थानीय ग्रामीणों का आरेप
स्थानीय ग्रामीणों ने आरेप लगाया है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब माफिया अवैध रूप से देसी शराब को बनाते और सप्लाई कराते हैं. स्थानीय पुलिस बीच-बीच में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भट्ठियों को नष्ट कर देती है, लेकिन पुलिस के जाते ही शराब माफिया फिर से शराब बनाने के कारोबार में लग जाते हैं.