आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में आज शाम 7 बजे होगी. इस बैठक में बिहार की 40 सीटों पर सहयोगी दलों से तालमेल, गठबंधन का स्वरूप, सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएंगी. बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पार्टी महासचिव मंगल पांडे, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और बी एल संतोष की शामिल होने की संभावना है.
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में 17 सीटों पर भाजपा को जीत भी मिली थी. पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस बार भी कम से कम 17 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. बक्सर, सासाराम, पश्चिम चम्पारण, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, महाराजगंज, उजियारपुर, अररिया, आरा, सारण, पाटलिपुत्र, शिवहर, पटना साहिब, औरंगाबाद संसदीय सीटों पर बीजेपी मे जीत हासिल की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा इस बार अपने सीटों में कुछ बदलाव कर सकता है. भाजपा कुछ नए संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार को खड़े करने की रणनीति बना सकती है.