नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं. वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में आज दबाव के बीच कारोबार हो रहा है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि महंगाई दर पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है. इसके बावजूद इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा सकती है. जेरोम पॉवेल के इस बयान के बाद अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बन गया. डाउ जॉन्स 75.86 अंक की मजबूती के साथ 38,661.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.49 प्रतिशत उछल कर 5,103.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,020.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,608.06 अंक केस्तर पर कारोबार कर रहा है.
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही. एफटीएसई इंडक्स 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,679.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,954.74 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,716.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशिया में आज दबाव के बीच मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 4 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. गिफ्ट निफ्टी 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,576.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइइंडेक्स 0.22 प्रतिशत गिर कर 3,129.14 अंक के स्तर पर आ गया है. निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 344.20 अंक यानी 0.86 प्रतिशत टूट कर 39,746.58 अंक तक लुढ़क गया है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,361.09 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,035.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
दूसरी और ताइवान वेटेड इंडेक्स 224.69 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,724.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,643.39अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,371.89 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत उछल कर 7,360.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार