ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौड़ सिटी के 16वें एवेन्यू की इमारत में गुरुवार (7 मार्च) को भीषण आग लग गई. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
बता दें कि आग गौर सिटी के 16वें एवेन्यू के दो फ्लैट में लगी. घटना के समय एक फ्लैट बंद था. जबकि दूसरे फ्लैट में परिवार रह रहा था. गनीमत रही कि आग लगने के बाद परिवार सीढ़ियों से बाहर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा. उधर, आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें जोर-जोर से उठती हुई नजर आ रही हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार