दिल्ली की कथित शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेजकर पेश के लिए बुला चुकी है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अब तक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. जिसके बाद से ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और गुरुवार (7 मार्च) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है. दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी करते हुए 16 मार्च को पेश होने के लिए निर्देश दिया है.