आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों की तैयारियां तेज हो चुकी है. राज्य में प्रचार-प्रसार ने रफ्तार पकड़ ली है. भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है. और नाम के घोषणा करने के बाद उम्मीदवार मैदान में भी उतरने लगे हैं. बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है. सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर सियासी गलियारे और आम लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है.
लोग लगातार कयास लगा रहे हैं कि जदयू और भाजपा के बीच कितने सीटों के बंटवारे पर बात तय होगी.इसके साथ ही चिराग पासवान, पशुपति पारस, जीतनराम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसका भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बिहार भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा की जीती हुई 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. इसमें ये तय किया गया कि तीन उम्मीदवारों के नाम दिल्ली भेजे जाएंगे. दिल्ली में ही उम्मीदवार का नाम फाइनल होगा. दरअसल बिहार में एनडीए दलों के बीच सीट शेयरिंग अभी नहीं हुआ है. जल्द ही दिल्ली में एनडीए दलों की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम से लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा होगी.
इधर हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने कहा है कि दो से तीन दिन के बाद एनडीए की बैठक हो सकती है. जिसमें सीट शेयरिंग पर बात फाइनल की जाएगी.