बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. अब 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले के बाद 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने जहानाबाद, कटिहार, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सहित कई विभाग के सचिव और प्रधान सचिव का ट्रांसफर किया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
सचिव दीपक कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव राजस्व भूमि सुधार विभाग दिया गया है. परमार रवि मनु भाई को अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई. आनंद किशोर अध्यक्ष को प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग का दायित्व दिया गया है. अगले आदेश तक प्रधान सचिव सहकारिता के पद पर संतोष कुमार मल्ल को भेजा गया है. अनुपम कुमार को सचिव संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. धर्मेंद्र कुमार प्रधान निदेशक खान सचिव खान एवं भूतत्व विभाग दिया गया है. दिनेश कुमार को आयुक्त भागलपुर के पद पर भेजे गए है. धर्मेंद्र कुमार को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना का पद दिया गया है. राजीव कुमार श्रीवास्तव को अगले आदेश तक प्रभात निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के पद की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि कुछ देर पहले ही खगड़िया, अरवल, वैशाली, किशनगंज और दरभंगा जिलों में एसपी बदले गए हैं और साथ ही 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ.