प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को पश्चिम बंगाल दौरे पर कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने संदेशखाली की 5 पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने बंगाल के बारासात में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन रैली को भी संबोधित किया और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने संदेशखाली में हुई हिंसा की जमकर निंदा की.
पीड़ित महिलाओँ की आपबीती सुन हुए भावुक
संदेशखाली हिंसा की 5 पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई. जिसको सुनने के बाद से पीएम मोदी भावुक हो गए. पीएम मोदी ने संदेशखाली हिंसा को लेकर ममता सरकार की काफी ज्यादा निंदा की और TMC को महिला विरोधी सरकार बता दिया.