अररिया: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे और अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने फारबिसगंज एवं नरपतगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज डोर टू डोर अभियान चलाया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वो चुनाव के सबसे बड़े पर्व में अपना मत जरूर डालें तथा अपने आसपास के लोगों से भी ऐसी ही अपील करें. मतदाता से अपील के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मतदाता शपथ भी जगह-जगह पर उन्हें इकठ्ठा करके कराया गया.
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन अररिया द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि जिले का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार