अररिया: अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फारबिसगंज के औराही पूरब गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले 7.8 किमी लंबी सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. 3 करोड़ 59 लाख 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण के काम का जिम्मा प्रतीक्षा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी गई है.
फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित होने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क औराही पूर्वी पंचायत से बरदाहा चौक तक लगभग 7.8 किलोमीटर लम्बी सड़क है. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी के प्रतिनिधि मनोज झा, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम,भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल आदि मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार