यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एंट्री को लेकर कई महीनों से चर्चा हो रही थी. अब स्पाई यूनिवर्स में आलिया की एंट्री हो चुकी है, यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विद्यानी ने इस बात की पुष्टि की. आलिया के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
अक्षय विद्यानी ने कहा, “मैं आपके साथ इंडस्ट्री का एक सीक्रेट शेयर कर रहा हूं. आलिया भट्ट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. इस साल फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी. हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइडेट हैं.”
इस फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है लेकिन इसमें आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी नजर आएंगी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स एक फ्रेंचाइजी है, जिसमें अलग-अलग फिल्मों के किरदार एक-दूसरे से मिलते नजर आएंगे. सलमान खान की टाइगर, ऋतिक रोशन की वॉर और शाहरुख खान की पठान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार