आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही हर राजनीतिक पार्टी ने जनसंपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टी ग्रामीण इलाकों में संगठनात्मक मजबूती पर जोर दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा के संभावित प्रत्याशी के समर्थक उनके समर्थन में जमकर चर्चा हो रही है.
फिलहार इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है कि किशनगंज की सीट जदयू या भाजपा के पास रहेगी. तो अब इसका जवाब जेडीयू के नेता ने दिया है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऐहतशाम अंजुम ने कहा कि जदयू के जिलाध्यक्ष सह कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम की लोकप्रियता और जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी होने की अधिक संभावना है. इस दौरान मुख्य रूप से अरशद आलम उर्फ पिंटू, मु. शहजाद आलम और मु. जफर आलम सहित कई लोग मौजूद थे.