पूर्वी चंपारण: जिले रक्सौल शहर से सटे नेपाल के पर्सा जिला प्रहरी कार्यालय के जवानों ने प्रतिबंधित दवा के साथ 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई बीरगंज महानगरपालिका के वार्ड नम्बर-16 रजत जयंती चौक के पास की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनो महिला दवा खेप के साथ भारत के रक्सौल शहर से बीरगंज की तरफ आ रही थी. इस बीच शक के आधार पर जांच के क्रम में नेपाल प्रहरी चौकी इनर्वा एवं औषधि नियंत्रण ब्यूरो शाखा पर्सा की टीम ने प्रतिबंधित दवाओं को बरामद किया है. पकड़ी गई दोनो महिला पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
वीरगंज प्रहरी नायब उपनिरीक्षक कुमार विक्रम थापा ने बताया कि एक महिला के पास से बुप्रेनॉर्फिन 144 एम्पुल, डाईजेपाम 149 एम्पुल एवं फेनार्गन 131 एम्पुल तथा दूसरी महिला के पास से बुप्रेनॉर्फिन 148 एम्पुल, डाईजेपाम 147 एम्पुल एवं फेनार्गन 147 एम्पुल कुल 878 एम्पुल नशीली दवाओं को बरामद किया गया है. जिनसे पूछताछ कर इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार