संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार (5 मार्च) को CBI जांच के आदेश दे दिया था. हालांकि, पश्चिम बंगाल की सरकार ने हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने का फैसला किया और सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के लिए अपील की. ममता सरकार ने इस मामले की तुरंत सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है.