पीएम मोदी का 5 दिनों के अंदर ये दूसरा बिहार दौरा
है. प्रधानमंत्री आज यानी बुधवीर को बेतिया आ रहे है. यहां वे हवाई अड्डा मैदान
परिसर से 12800 करोड़ रुपये की योजनाओं की
सौगात देंगे. साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के
अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे
पीएम हेलीकॉप्टर से बेतिया आएंगे. उनके साथ राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केद्रीय मंत्री पशुपति पारस, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
इन कार्यों का होगा शुभआरंभ
सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी 12800 करोड़ की योजनाओं का शुभआरंभ करेंगे. इसमें 132 करोड़ से सुगौली और लौरिया चीनी मिल में मक्का से
इथेनॉल उत्पादन की शुरूआत की जाएगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. वहीं
5700 करोड़ रुपये की लागत से बेतिया-पटना एनएच का भी शिलान्यास
होगा. गौनाहा-नरकटियागंज रेल की भी शुरूआत होगी. और यहीं से बेतिया-वाल्मीकिनगर
दोहरीकरण के पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण व वाल्मीकिनगर-गोरखपुर दोहरीकरण का
शिलान्यास होगा.
बेतिया को मिलेंगे तीन बड़े सौगात
संजय जायसवाल ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री बेतिया शहर
को भी तीन बड़े सौगात देंगे. जिसमें बेतिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के
रूप में विकसित करने, सिटी गैस पाइप आपूर्ति योजना का शुरूआत और बेतिया को एक
फोरलेन बाइपास शामिल है. इसके साथ ही रक्सौल-जोगबनी के लिए नई ट्रेन को यही से
झंडी दिखाई जाएगी. पीएम मोदी शाम पांच बजे पीएम यहां से गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए
रवाना हो जाएंगे.