संचालन को लेकर आगरा मेट्रो रिकार्ड बनाने जा रही है. प्रत्येक स्टेशन में 6 मिनट के अंतराल में सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो मिलेगी. एक मई से 6 के बदले 5 मिनट की टाइमिंग हो जाएगी. अधिकतम गति 90 और औसत गति 80 किमी प्रति घंटा होगी. अगर लखनऊ और कानपुर की बात की जाए तो यह 10 से 17 मिनट तक रही. 7 मार्च से मेट्रो की सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बुधवार सुबह 10:30 बजे शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य अतिथि ताजमहल मेट्रो स्टेशन से ताज पूर्वी गेट स्टेशन तक सफर करेंगे. मुख्यमंत्री निर्माणाधीन मेट्रो के प्रगति की समीक्षा भी करेंगे.
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उत्तर प्रदेश महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर से सिटी बसों का भी नियमित अंतराल में संचालन किया जाएगा. वर्तमान में रात 10 बजे तक मेट्रो चलेगी. अगर यात्रियों की संख्या अधिक रही तो टाइमिंग को बढ़ाकर रात 11 बजे तक कर दिया जाएगा.