बिहार के छपरा शहर के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने लीड बैंक द्वारा क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने 61,730 लाभार्थियों को 1348 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया. निर्मला सितारमण ने चयनित लाभार्थियों को मंच से ऋण पत्र और चेक दिए.
https://twitter.com/nsitharamanoffc/status/1764968277363589212
इस मौके पर निर्मला सितारमण ने कहा कि देश अब आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है. अर्थ व्यवस्था में हम पांचवें स्थान पर है. लेकिन मोदी सरकार इसे पांचवें स्थान से पहले पायदान पर पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजनाओं से बेरोजगार युवक और महिलाएं आर्थिक समृद्धि पा रहे है. अब बैंक के माध्यम से मोदी सरकार की गारंटी पर लोन आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि सारण जिला में भी जीविका दीदीयां भी काफी तरक्की कर रही है. 2014 के बाद से हमने कई क्षेत्रों में सुविधाजनक ऋण उपलब्ध कराए है.
बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, एसबीआई के चेयर मैन दिनेशा खारा समेत अन्य अग्रणी बैँकों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.