Cabinet expansion in UP government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (5 मार्च) को कैबिनेट की बैठक की गई. यह बैठक उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुआ और इस बैठक में कई अहम प्रस्ताओं पर मुहर लगाया गया. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कैबिनेट विस्तार था. यूपी सरकार ने इस बैठक के बाद अपने कैबिनेट विस्तार की घोषणा कर दिया.
इन 4 चेहरों को योगी 2.O में मिला जगह
योगी सरकार 2.O की कैबिनेट विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, सपा से बीजेपी में वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान, रालोद कोटे से विधायक अनिल कुमार और साहिबाबाद सीट से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को मंत्री बनाया गया. इन चारों नेताओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार