Abhijit Gangopadhyay: कलकत्ता उच्च न्यायालय के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (अभिजीत गांगुली) ने मंगलवार (5 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जस्टिस गंगोपाध्याय ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा है और उसकी प्रतियां प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ एवं कलकत्ता उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम को भेजी हैं. जस्टिस गंगोपाध्याय 5 मार्च को सुबह उच्च न्यायालय में अपने चैंबर में पहुंचे, जिसके बाद उनकी ओर से त्यागपत्र भेजा गया.
जस्टिस गंगोपाध्याय ने रविवार को घोषणा की थी कि वह 5 मार्च को (कलकत्ता उच्च न्यायालय के) जस्टिस पद से इस्तीफा दे देंगे. उसी के मुताबिक सोमवार को उन्होंने उच्च न्यायालय में आखिरी सुनवाई की और अपने आखिरी फैसले में मेदिनीपुर के जिलाधिकारी के खिलाफ लगे आरोपों पर उन्हें पद से बर्खास्त करने की अनुशंसा की. हालांकि, इस पर फैसला उन्होंने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवगणनम (TS Sivagananam) पर छोड़ा है.
बीजेपी में होंगे शामिल
बता दें कि इस्तीफा देने के बाद ही उन्होंने साफ कर दिया कि वो भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं. 7 मार्च को दोपहर में पार्टी की सदस्यता लेंगे. सूत्रों की माने तो जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को पार्टी लोकसभा 2024 के चुनाव में तमलुक सीट से लड़ा सकती है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार