पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. मंगलवार (5 मार्च) को मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को इस मामले की जांच सौंप दिया.
इस मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम (TS Sivagananam) ने बंगाल पुलिस की जांच पर रोक लगाते हुए CBI को इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है.
इतना ही नहीं कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को संदेशखाली मामले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को मंगलवार (5 मार्च) साढ़े 4 बजे तक CBI के हवाले करने का आदेश भी दिया है.