लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. तेजस्वी यादव फुल एक्टिव मोड में है. वहीं दूसरी तरफ, भाजपा भी विपक्षी गठबंधन पर निशाना साध रहे है. बिहार भाजपा के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने तेजस्वी यादव को बच्चा करार दिया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बच्चे हैं और बच्चे के ऊपर वो ज्यादा बयान नहीं देंगे. उन्होंने यह भी कहा, “उनकी जितनी उम्र नहीं है, उससे ज्यादा मैं सदन में रह लिया हूं”.
लालू यादव पर सम्राट चौधरी का पलटवार
लालू यादव के मोदी के परिवार वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया. चौधरी ने कहा कि ये बात पूरी तरह स्पष्ट है, चाहे मैं हूं या बीजेपी का पूरा परिवार हो…या देश के एक-एक गरीब का परिवार हो सब मोदी जी का परिवार है. आगे उन्होंने कहा, “लालू जी को सिर्फ अपना परिवार दिखता है. ये पूर्ण रूप से दिखता है कि लालू जी को सिर्फ अपनी चिंता है, अपनी पत्नी, बेटा-बेटी की चिंता है… लेकिन मोदी जी को पूरे देश की चिंता है, मोदी जी ने पूरे देश को अपना परिवार माना है. यही फर्क है एक व्यक्तिवादी पार्टी और एक तरफ पूरे समाज को अपने साथ जोड़कर चलने वाले नेता नरेंद्र मोदी में.