हाजीपुर मंडल कारा में मारपीट के मामले में बंद एक बंदी को बदमाशों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान मृतक सदर थाना अंतर्गत चंद्रालय निवासी रामवृक्ष राय के 45 वर्षीय पुत्र अशोक राय के नाम से हुई है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षण डीएसपी गौरव कुमार यादव और नगर थाना अध्यक्ष समिति कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में डीएसपी गौरव कुमार यादव ने बताया कि हत्या करने वाले आरोपित एक हत्याकांड में जेल में बंद थे.