भागलपुर: जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर चौक के समीप मंगलवार को एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को दिया. मौके पर पहुंचे परिजन ने मृतक की पहचान की. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर भागलपुर के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अकबरनगर चौक के समीप उसे रौंद दिया. जिससे कि दोनों युवक के सिर में गंभीर चोट लगी. रक्त ज्यादा वह जाने से दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के संबंध में मृतक के पिता सुबोध राय ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर मृतक मनोज और उनके दोस्त मार्केट के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. मृतक मनोज कुमार फौज में नौकरी करता था. जम्मू कश्मीर में उसकी पोस्टिंग है. हाल के दिनों में छुट्टी पर वह घर आया था. मरने वाले युवक की पहचान सुबोध राय के 30 वर्ष के पुत्र आर्मी जवान मनोज कुमार एवं दूसरा उदय कुमार राय के पुत्र पल्लव कुमार (25) के रूप में की गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार