पटना के राजीव नगर में महावीर मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने एक नया अस्पताल शुरू किया है. यह महावीर मंदिर ट्रस्ट ने अपना सातवां अस्पताल खोला है. इस अस्पताल को महावीर सीनियर सिटीजन हॉस्पिटल के नाम से शुरू किया गया है. इस अस्पताल के शुरू के बाद लोगों को बेहद ही किफायती दर पर बेहतरीन सुविधा मिलेगी.
महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस अस्पताल में केवल 20 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया जाएगा. भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाएं के जरिए निर्धारित दर पर जांच और अन्य सुविधाएं दी जाएगी. शुरुआत के तौर पर चिकित्सक की देखरेख में ओपीडी सेवा को शुरू किया गया है.
इस अस्पताल में एनटीपीसी के स्वास्थ्य विभाग में तीन दशकों तक सेवाएं दे चुके डॉ. शशि रंजन शर्मा को वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी सौपी गई है. वहीं मनोचिकित्सक डॉ. निखिल गोयल को अस्पताल का संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है. कुणाल ने बताया कि महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में डे केयर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
झुग्गियों में रह रहे 52 मरीजों का निःशुल्क इलाज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल में योग, पुस्तकालय, फिजियोथेरेपी, कैंटीन जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं दूसरी तरफ झुग्गी बस्तियों में रह रहे 52 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया.