सीवान: बिहार के सीवान में एक चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक घर के नौकरों ने अपने मालिकों के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार नौकर ने 40 से 50 लाख रुपये के गहने-सामान लेकर फरार हो गया. कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत पुष्कर के यहां चोरी हुई है. प्रशांत पुष्कर ने बताया कि नेपाल का रहने वाला अभिषेक यहां काम करता था. दिसंबर महीने में अभिषेक ने बताया कि उसका वीजा आ गया है और अब वो विदेश जा रहा है.
बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हुई है. हीरे, सोने और चांदी की चीजों की लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर जांच शुरू कर दी. एएसआई अरुण कुमार महतो ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. नेपाल से आये दो लोगों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है. और लगाया जा रहा है कि इसकी प्लानिंग कब से की जा रही थी. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं की जांच पड़ताल में जुटी हई है.