इजरायल-हमास के बीच पिछले पांच महीने से चल रहे युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गाजा की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही उन्होंने नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की.
गाजा संकट पर यूएनजीए ब्रीफिंग में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है, हम गाजा में लगभग पांच महीने से चल रहे युद्ध से बहुत परेशान हैं. इस युद्ध से वहां इंसानियत पर संकट गहरा गया है. इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की जान गई है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है.
रुचिरा कंबोज ने कहा कि हमने युद्ध में मारे गए नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की है. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत का समझौता न करने वाला रुख रहा है. कंबोज ने कहा कि हम सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं. यह जरूरी है कि इस युद्ध को रोका जाए और गाजा के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि भारत दो-राज्य समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.