भागलपुर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित महेशी गांव में कल्याणपुर दियरा के विस्थापितों को सरकार द्वारा परचा जारी किया गया था. सरकार के द्वारा कल्याणपुर दियरा के विस्थापितों को जमीन पर अब तक नहीं बसाने पर कल्याणपुर दियरा के विस्थापित परचाधारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिला पदाधिकारी, एसडीओ, डीडीसी, सीओ, बीडीओ और थाना को लिखित आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिसको लेकर सोमवार को कल्याणपुर दियरा के विस्थापित परचा धारी परिवार अपने जमीन पर रहने के लिए पहुंच गए.
जमीन पर विस्थापित परचा धारी परिवारों के द्वारा बांस और बल्ला गाड़ने पर जमीन मालिक के परिवार ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी. उधर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष प्रिय रंजन को देने पर घटना स्थल पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, अंचल कर्मचारी सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को लिखित आवेदन एसडीओ को देने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही. दोनों पक्षों को जमीन पर कोई भी कार्य नहीं करने का निर्देश दिया.
विस्थापित परचा धारी परिवार के लोगों ने कहा कि दो जगह परचा धारी की जमीन है. उस जगह की जमीन पर घर बनाकर लोग रह रहे हैं. वहीं जमीन मालिक ने बताया कि यह जमीन जमींदार का है. जमींदार नेक्षहम लोगो को जमीन रजिस्ट्री कर दिया है. इस लिए हम लोग जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार