प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय तेलंगाना दौर पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने जनसबा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने RJD चीफ लालू प्रसाद यादव पर भी पलटवार किया.
पीएम मोदी ने लालू यादव पर किया पलटवार
तेलंगाना के आदिलाबाद में 56,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है. कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते.”
बता दें कि RJD चीफ लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा था कि मोदी के पास परिवार नहीं है इसलिए परिवारवाद पर बोलते हैं. इतना ही नहीं लालू ने यहां तक कह दिया था कि मोदी हिंदू भी नहीं हैं क्योंकि जब उनकी माता का निधन हुआ था तो उन्होंने अपना बाल भी नहीं कटवाया था.
‘परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग लेकिन चरित्र एक ही होता’- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा, “तेलंगाना के लोग ये जान चुके हैं कि परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है और इनके चरित्र में दो पक्की चीजें हैं- एक झूठ और दूसरा लूट है. तेलंगाना में जैसे TRS के BRS बनने से कुछ नहीं बदला था वैसे ही BRS के जगह कांग्रेस के आने से कुछ नहीं बदलने वाला. ये लोग एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.”
‘मेरा जीवन खुली किताब जैसा है’- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ” मेरा जीवन खुली किताब जैसा है. मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं. मेरी पल पल की खबर देश रखता है. कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए.”
मोदी ने कहा, ” BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है. आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार ने ‘पीएम-जनमन’ योजना शुरू की. इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.’
पीएम ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दोहराया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबकी बार 400 पार का नारा दोहराते हुए कहा, “भाजपा देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि तेलंगाना के लोग भी पूरे जोश से कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार…”