सहरसा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर पोस्ट ऑफिस गली स्थित सेवाकेंद्र द्वारा 88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर समस्तीपुर से पधारे कृष्ण भाई जी, सहरसा सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन,उद्योगपति सुशील जायसवाल, सिटी हॉस्पिटल के डॉ० आरके रवि, भाजपा नेत्री नीलम भगत, पूनम बहन ने सामूहिक रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित कर कृष्ण भाई जी ने कहा कि हम सभी परमात्मा को एक मानते हैं. लेकिन उस एक की सत्य पहचान ना होने के कारण हम उनसे अपना संबंध जोड़ कर प्राप्ति नहीं कर पाते. जब वह स्वयं आकर अपना परिचय हमें देते हैं तभी हमारा संबंध उनसे जुड़ता है. इसलिए उन्हें सदाशिव स्वयंभू कहा जाता है. उन्होंने सभी से परमात्मा के अवतरण काल संगम युग, जो अभी चल रहा है, में उनसे संबंध जोड़ जीवन को प्राप्तियों से भरपूर करने का आह्वान किया.
स्नेहा बहन ने परमात्मा के सत्य परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा उसे कहेंगे जो सर्वोच्च, सर्व धर्ममान्य, सर्वज्ञ,सर्वोपरि और सर्वशक्तिमान हो. ये सारी बातें एक परमात्मा शिव पर ही लागू होती हैं. बाकी सब देव आत्माएं, धर्मात्मायें या महान आत्माएं हैं. उस परमात्मा पिता का नाम शिव, रूप निराकार ज्योति बिंदु स्वरूप, घर परमधाम और कर्तव्य इस कलियुगी सृष्टि को पावन सतयुगी सृष्टि बनाना है. वह अपना दिव्य कर्तव्य करने इस भारत भूमि पर अवतरित हो चुके हैं. वह अपना कर्तव्य ब्रह्मा, विष्णु, शंकर के द्वारा करते हैं इसलिए उन्हें त्रिमूर्ति शिव भी कहते हैं.
पूनम बहन ने सभी का स्वागत किया. स्नेहा बहन ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया, राजयोग मेडिटेशन द्वारा सभी को शांति की अनुभूति कराई एवं धन्यवाद-ज्ञापन किया.
कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वजारोहण कर सभी से शुभ संकल्प करवाया गया और प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजलि जायसवाल, हरिप्रिया बहन, डॉ. चंदन, कविता बहन, सुषमा बहन, रीता बहन, विशाल भाई, संजय भाई, राजकुमार भाई, ऋषि भाई समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार