पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने पिछले दिनों सभी विश्वविद्यालयों के खातों को फ्रिज करने का आदेश दिया था.
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी बैंकों को पत्र लिखकर खातों को चालू करने का निर्देश दिया है. अब बैंकों के समक्ष बड़ी समस्या यह आ गई है कि वे शिक्षा विभाग का आदेश मानें या राज्यपाल के आदेश का पालन करें.
शिक्षा विभाग ने बीते 28 फरवरी को बिहार के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर की बैठक बुलाई थी. राजभवन की ओर से बैठक शामिल नहीं होने को लेकर लगाये गये रोक के कारण सभी कुलपति बैठक में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी कुलपतियों का वेतन बंद कर दिया और विश्वविद्यालय के बैंक खातों को फ्रिज कर दिया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार