सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol 14’ का समापन आज हो गया. इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए वैभव गुप्ता ने ये खिताब जीत लिया है.
कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ‘Indian Idol’ के 14वें सीजन के विजेता बन गए हैं. उन्होंने इस शो के माथ्यम से लगभग चार महीने तक दर्शको का मनोरंजन किया. जीत के बाद विनर वैभव गुप्ता को ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी मिली है. इसके अलावा वैभव गुप्ता को मारुति की चमचमाती ब्रेजा गाड़ी भी मिली है. वैभव का कहना है कि, ट्रॉफी जीतना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. अपनी इस जीत पर उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा है.
शो के रनरअप सुभादीप दास रहे, जिन्हें 5 लाख का इनाम दिया गया है. वहीं दूसरे रनरअप पीयूष पंवार को ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का इनाम मिला है. इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख का चेक दिया गया है.
आपको बता दें, इस शो में विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर जज रहे. वहीं, ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर और नेहा कक्कड़ के जज रहे सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. फिनाले में दोनों जज ने अपनी आवाज का जलवा दिखाया.