यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिहार का कनेक्शन सामने आया है. बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर इलाके में छापेमारी की है. पेपर लीक कांड में शामिल दानापुर खगौल रोड के मोनाको पैलेस आरा के पुरम निवासी राहुल कुमार सिंह और बक्सर के नैनिजोर निवासी सतीश सिंह यादव उर्फ राजकुमार की गिरफ्तारी हो गई है. इन दोनों के मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है. बिहार एसटीएफ ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है. इससे पहले यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के आरोपित नवगछिया उपकारा (भागलपुर) में तैनात बिहार पुलिस के सिपाही नीरज को गिरफ्तार किया था.
अब तक परीक्षा लीक मामले में यूपी के लखनऊ, सिद्धार्थ नगर व अन्य जगहों से पुलिस ने लगभग एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके मोबाइल फोन से मिले सबूत के आधार पर भागलपुर के नवगछिया से सिपाही नीरज शर्मा की गिरफ्तारी हुई. नीरज यूपी के सिद्धार्थ नगर में पकड़े गये आरोपितों के संपर्क में था और वाट्सएप के जरिए प्रश्न पत्र के आदान-प्रदान की जानकारी मिली थी. जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार राहुल व सतीश भी सेटरों से वाट्सएप पर जुड़े हुए थे. इसी वजह से पुलिस के रडार पर आ गये.