भागलपुर: भागलपुर जिला क्रिकेट लीग का दूसरा क्वॉर्टर फाइनल मैच शनिवार को बरहेपुरा क्रिकेट क्लब और हिन्दुस्तान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.
हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए. हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में जॉनी ने सर्वाधिक 44 रनों की पारी खेली. शुभम एवं गौतम ने क्रमशः 18-18 रनों का योगदान दिया.
बरहेपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में शाहिद ने 3 विकेट लिया. हुसैन, रिजवान एवं हसन ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया. दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बरहेपुरा क्रिकेट क्लब ने 27.3 ओवर में 4 विकेट होकर 157 रन बना लिए. बरहेपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में रिजवान ने सर्वाधिक नाबाद 92 रनों की पारी खेली. फैजान ने 17 एवं नाजिश ने 10 रनों का योगदान दिया. हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में रवि शंकर ने 2 विकेट लिया.
शुभम एवं गौतम में क्रमशः 1-1 विकेट लिया. इस तरह बरहेपुरा क्रिकेट क्लब ने यह मैच 6 विकेटों से जीत लिया. आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बरहेपुरा क्रिकेट क्लब के मोहम्मद रिजवान थे. इस जीत के साथ बरहेपुरा क्रिकेट क्लब ने भागलपुर क्रिकेट जिला लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और संजय कुमार थे. स्कोरर शिवम कुमार थे.
साभार-हिन्दुस्थान समाचार