पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह के लेखों और भाषणों के संग्रह पर आधारित पुस्तक ‘लोकतंत्र के पहरुए’ का विमोचन उनके आवास पर किया. कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि वशिष्ठ नारायण सिंह जी के लेखों एवं भाषणों पर संग्रहित पुस्तक ‘लोकतंत्र के पहरुआ’ के विमोचन का अवसर मुझे मिला है.
मंच से वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान किया. नीतीश ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को बड़ी जिम्मदारी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये सरकारी काम करेंगे और इसका ऐलान भी कुछ दिनों में कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दादा यानी वशिष्ठ नारायण सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं और इसकी घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी. इसके बाद नीतीश कुमार ने खुद का दादा के पुराने रिश्ते और स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ी बात कही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लगातार वशिष्ठ नारायण से मुलाकात करने उनके आवास पर आता रहता हूं और इनसे कहता रहता हूं कि हम आपके साथ हैं जबकि वशिष्ठ नारायण बाबू हमसे कहते रहते हैं कि मेरी तबीयत खराब है और उसके बावजूद में इनको आश्वासन देता हूं कि आप ठीक हैं तो उसके बाद इनको भी लगता है कि यह ठीक हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मैं वशिष्ठ बाबू से आग्रह करूंगा कि आप चिंता मत कीजिए और आपको जो कुछ भी कहना है खुलेआम कहिए. अब तो हम आपको बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं. कुछ दिन के अंदर ही सारा कुछ तय होने वाला है. अब तो परमानेंट मैं आपको जिम्मेदारी देने जा रहा हूं. अब आपको घर में रहने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अब तो आप सरकारी काम करने वाले हैं. अभी मैं इसकी घोषणा क्यों करूंगा, बाद में करूंगा और जल्द करुंगा.
लोगों से आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग जब भी वशिष्ठ बाबू से मिलने आइए और इनसे मिलिए तो कहिए कि आप सही हैं, ठीक हैं और स्वस्थ हैं उसके बाद यह ठीक रहेंगे. वैसे भी इनकी उम्र ही क्या है मैं 73 साल का हूं और आप 79 साल के हैं तो इसमें कहां कोई बड़ी बात है, बस आप स्वस्थ रहें यही हमारी कामना है.
साभार-हिन्दुस्थान समाचार